सहकारिता मंत्री आंजना ने कोविड़ 19 जन जागरूकता रथ को किया रवाना    

किसान कल्याण ऋण योजना के चेक वितरित कर दिया कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता का संदेश


छोटीसादड़ी 27 जून 2020@मालवा आजतक



वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण और फैलाव पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को छोटीसादड़ी में जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।



मार्च के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में जब पहला केस आया था तब से ही राजस्थान सरकार ने बड़ी सजगता और तत्परता से संक्रमण न फैले इसके लिए दृढ संकल्पित होकर कार्य किया जिसकी प्रशंसा संपूर्ण देश में की गई साथ ही राजस्थान मॉडल कई राज्यों में मिसाल के रूप में अपनाया गया। उक्त आशय के विचार राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को छोटी सादड़ी के हरीश आंजना बालिका विद्यालय में आयोजित जन जागरूकता अभियान के शुभारंभ एवं किसान कल्याण ऋण योजना के चेक वितरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।



सहकारिता मंत्री आंजना अपने संबोधन में विभाग द्वारा किसानों, मजदूरों एवं आमजन के लिए ऋण वितरण योजना, फसली ऋण एवं समर्थन मूल्य पर खरीदी जैसी कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राज्य के सभी किसानों को राहत मिले यही प्रयास सहकारिता मंत्रालय द्वारा किया गया। 


गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रधान पंचायत समिति छोटीसादड़ी की अध्यक्षता में उक्त जन जागरूकता अभियान समारोह क्रय विक्रय सहकारी समिति छोटी सादड़ी एवं चित्तौड़गढ़ सहकारी बैक शाखा छोटी सादड़ी और गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया।



इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने किसान कल्याण योजना के तहत ऋण के चेक एवं कोविड़ 19 रोकथाम के लिए मास्क का वितरण भी किया साथ ही जलोदिया केलुखेड़ा ग्राम सहकारी समिति के नवीन गोदाम का शिलान्यास कर हैं जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर प्रेमचंद माण्डोत अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति उदयपुर,जयदेव सिंह देवल उप रजिस्टार सहकारी समिति प्रतापगढ़,गौरी शंकर शर्मा उपखंड अधिकारी छोटी सादड़ी,रेणु अग्रवाल एम.डी.सी सी बी चित्तोडगढ़ ,विश्वनाथ शर्मा विकास अधिकारी, सुंदर लाल कटारा तहसीलदार छोटी सादड़ी, मनोज जैन प्राधानाचार्य हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्य माध्यामिक विद्यालय छोटीसादड़ी,अनिल बगड़िया अधिशासी अधिकारी नगरपालिका छोटीसादड़ी ,अमृत लाल बंडी पीसीसी सदस्य ,ओम प्रकाश शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष, राधेश्याम पाटीदार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,गोविन्द कुमावत पूर्व उपप्रधान,गोपाल शर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका छोटी सादड़ी नरेंद्र राव मराठा अजय कुमार यादव पार्षद नगरपालिका छोटीसादड़ी,डॉ बृजेश प्रयानी ,विमल वया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गणमान्यजन, जन प्रतिनिधि पार्षद गण एवं कोई भूखा ना सोए समिति, हेल्पिंग हैंड सोसायटी ,जनता रसोई एवं अन्नपूर्णा रसोई के युवा साथी उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जयदेव सिंह देवल उप रजिस्ट्रार द्वारा दिया गया एवं कस्तूरबा गांधी छात्रावास और हरीश आंजना बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा जन जागरूकता संदेश का उद्घोष किया गया,कार्यक्रम का संचालन जगन्नाथ सोलंकी ब्लॉक संयोजक जन जागरूकता अभियान छोटी सादड़ी द्वारा किया गया।