नीमच@मालवा आजतक
कलेक्टर, जिला-नीमच के आदेशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच एवं जनपद पंचायत, नीमच के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रियाजुद्दीन कुरैशी एवं जनपद पंचायत सीईओ डाॅ. मोरिशा शिंदे के नेतृत्व में कोविड 19 महामारी के कारण अन्य राज्यों में कार्यरत नीमच जिले के प्रवासी श्रमिक जो कि पुनः वापस नीमच आये हैं, की बैठक आज, सोमवार, 22 जून को स्थानीय टाउन हाॅल, नीमच में सम्पन्न हुई। जिसमें स्थानीय ठेकेदारों का प्रवासी श्रमिकों से समन्वय कराया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका, नीमच निकाय क्षेत्र से 22 एवं जनपद पंचायत, नीमच से 14 प्रवासी श्रमिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में नगरपालिका, नीमच के 26 ठेकेदारों में से 17 की साईड संचालित है ठेकेदारों द्वारा अपनी श्रमिक आवश्यकता साझा की गई। जिसमें 8 प्रवासी श्रमिकों ने ठेकेदारों के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। 7 श्रमिकों ने पारम्परिक लोहारी का कार्य घर पर ही करने की इच्छा जताई। शेष प्रवासी श्रमिकों ने वापस अपने कार्य स्थल पर जाने की इच्छा व्यक्त की है। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत, नीमच के ओएस श्री घनश्याम शर्मा, नपा, नीमच के ओ.एस. श्री महेश रामानी, नपा के सहायक यंत्री श्री के.के. टांक, श्री जगदीश मालवीय, उपयंत्री श्री ओ.पी. परमार, श्री अम्बालाल मेघवाल, श्री अरविन्दसिंह, श्रीमती अनु सोलंकी, श्रीमती नेहा मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री श्याम टांकवाल, श्री कन्हैयालाल शर्मा, बाग-बगीचा प्रभारी श्री घनश्याम नागदा, जनपद पंचायत की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती नीतू नागदा, नपा के सिटी मिशन मैनेजर श्री राहुल श्रीवास्तव, श्रम पंजीयक शाखा प्रभारी लिपिक श्री देवीलाल प्रजापति व श्री गुरूप्रकाश उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नगरपालिका, नीमच के नगरपालिका, नीमच के एनयूएलम विभाग के सिटी मिशन मैनेजर श्री प्रवीण आर्य व जनपद पंचायत, नीमच के कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री पंकज राघव ने किया।