मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बदले गए

पूर्व विधायक पाटिल नये अध्यक्ष होंगे



मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की ख़ास खबर
मन्दसौर@ मालवा आजतक नीमच


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल के सोमवार को जारी 3 लाइनों की प्रेस रिलीज में मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल को नियुक्त किया गया है । पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति से यह नियुक्ति तय हुई है । मंदसौर संसदीय क्षेत्र में लगातार पिछड़ रही और जनपद से जिला पंचायत और विधानसभा से लोकसभा तक होरही पराजय से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग उठ रही थी कि संगठन स्तर पर बदलाव हो । किंतु कतिपय नेताओं के हस्तक्षेप के चलते नहीं हुआ । विगत लगभग एक दशक से प्रकाश रातड़िया जिला अध्यक्ष पद पर काबिज़ रहे । कई अंतर्विरोधों के बीच कांग्रेस संगठन चलता रहा । नवनियुक्त पार्टी जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं ।


मंदसौर के विधायक रहे श्री पाटिल मध्यप्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल , मंदसौर के अध्यक्ष पद पर रहे , राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रहकर मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के हाथों कॉलेज में कम्प्यूटर लैब उदघाटन कराया । हाल ही में मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर अपने प्रभाव से पार्षद मोहम्मद हनीफ़ शेख़ की नियुक्ति मुख्यमंत्री कमलनाथ से कराई थी । बाद में न्यायालय के निर्णय से पद छोड़ना पड़ा । 66 वर्षीय श्री पाटिल की पृष्ठभूमि सर्वोदयी परिवार से रही है । लम्बे समय से पार्टी में सक्रिय रहे हैं । नियुक्ति के साथ ही चुनौती भी मिली है । मंदसौर संसदीय क्षेत्र की एकमात्र विधानसभा सीट सीतामऊ - सुवासरा कांग्रेस के पास थी । पिछले घटनाक्रम में इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग ने सिंधिया का साथ देते हुए पाला बदल कर भाजपा में शामिल होगये ।


अब जिले में उपचुनाव होना है और दोनों ही प्रमुख दल सक्रिय होगये हैं । कोरोना संक्रमण प्रभाव भी जिले में है परन्तु नियंत्रण में बताया जाता है । इसके बचाव के साथ ही पिछले दस वर्षों से कांग्रेस के कब्जे में रही सीतामऊ - सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कब्जा बरकरार रखना है । बड़ी चुनौती सामने है । भाजपा ने गत माह ही युवा 36 वर्षीय ग्रामीण क्षेत्र के नानालाल अटोलिया को जिला अध्यक्ष बनाया है । कांग्रेस में हुए अध्यक्ष पद पर बदलाव का असर पूरे जिले में पड़ेगा । सभी स्तरों पर त्वरित गति से परिणाममूलक परिवर्तन करना होंगें । सामंजस्य बिठाना होगा ।


संसदीय क्षेत्र में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन , पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा , पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया , पूर्व गृह मंत्री भारतसिंह,पूर्व विधायक डॉ सम्पत स्वरूप जाजू , नन्दकिशोर पटेल , पुष्पा भारतीय , विजेंद्र सिंह बना , भारतसिंह दीपाखेड़ा , सिंधिया समर्थक के के सिंह कालूखेड़ा आदि का प्रभाव रहा है । श्री पाटिल को जल्द तालमेल बिठाना होगा । बहरहाल सोमवार दोपहर को मिली सूचना से हर्षित समर्थक और पार्टी जनों ने बधाई दी है और एकजुटता के नारे लगाये हैं ।


कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटिल ने विधानसभा में मंदसौर का प्रतिनिधित्व किया है परन्तु अगले विधानसभा चुनाव में और मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा है । नवीन पद इस लिहाज से आसान नहीं है 


#MALWAAAJTAK NMH #मालवा आजतक