समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय कर बेहद खुश है नीमच जिले के किसान
 

2 दिनों में 210 किसानों से 1597 क्विंटल गेहूं खरीदा गया

नीमच@ मालवा आजतक

नीमच जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे के मार्गदर्शन में 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। जिले के 41 खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, गेहूं की खरीदी का कार्य किया जा रहा है । खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए छाया की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था ,पेयजल की व्यवस्था ,सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।

गेहूं उपार्जन केंद्र नीमच सिटी पर शुक्रवार को नीमच सिटी के किसान भूपेंद्र फकीरचंद राठौर ने 50 क्विंटल गेहूं विक्रय किया , खरीदी केंद्र पर शासन द्वारा की गई व्यवस्था की किसान भूपेंद्र ने काफी सराहना की | खरीदी केंद्र नेवड पर शुक्रवार को गेहूं विक्रय के लिए आए किसान जगदीश पिता हेमराज बंजारा ने भी अपना 23 क्विंटल गेहूं विक्रय किया , खरीदी केंद्र पर शासन द्वारा की गई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जगदीश बंजारा ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से कई दिनों से गेहूं घर पर ही रखे थे । बाजार बंद होने,मंडी बंद होने की वजह से वे अपनी उपज बेच नहीं पा रहे थे, उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में शासन ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है, समर्थन मूल्य 1950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की खरीदी प्रारंभ होने से जिले के सभी किसान बेहद खुश हैं। सेमली चंद्रावत के किसान राजमल राठौर एवं

बिसलवास सोनगिरा के किसान बंसीलाल भी समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं विक्रय कर बेहद खुश है संकट की इस घड़ी में सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है ।

  नीमच जिले में पहले 2 दिनों में 210 किसानों से 1597 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। खरीदी का कार्य निरंतर जारी है ,एस एम एस कर किसानों को खरीदी केंद्र पर उपज विक्रय के लिए बुलाया जा रहा है।