यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर प्रभारी श्री चोहान ने की चर्चा


नीमच@मालवा आजतक


मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव होने है ऐसे में युवा कांग्रेस नीमच के जिला चुनाव हेतु उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी धीरेन्द्रसिंह चोहान को प्रभारी नियुक्त किया है। धीरेन्द्रसिंह चोहान बीते कुछ दिनों से कांग्रेेस कार्यालय गांधी भवन नीमच में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर जिले के युवाओं से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन कर रहे थे वहीं चुनाव संबंधी आ रही परेशानियों का समाधान भी कर रहे थे। शनिवार 7 मार्च को जिला यूथ कांग्रेस एवं विधानसभा यूथ कांग्रेस चुनाव में चुनाव लड़ने के इच्छुक युवाओं से आवेदन लेने की अंतिम तिथि थी। अंतिम तिथि पर जिले के कई युवाओं ने गांधीभवन पहुंचकर प्रभारी से चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं हमेंशा की तरह कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, अजा के जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल, जिला प्रवक्ता बृजेश मित्तल, जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष चान्दना, दीपक चैधरी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिपालसिंह छाबड़ा पाली आदि ने प्रभारी धीरेन्द्रसिंह चैहान से औपचारिक रूप से चर्चा की।