यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर 36 चालान बनाकर 13000 रुपये शमन वसूला


 नीमच@मालवा आजतक 


जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार   वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।यातायात पुलिस द्वारा भी शहर के विभिन्न मार्गों पर आज दिनांक 1 मार्च 2020 को सतत कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 36 चालान बनाकर 13000 शमन शुल्क वसूला।


यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी यातायात प्रभारी राम सिंह राठौड़ ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें मार्गो पर सफेद लाइन के अंदर अपने वाहन खड़ा करें नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें शराब पीकर वाहन ना चलाएं दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाए।। हेलमेट अवश्य लगाएं सीट बेल्ट का उपयोग करें। तेज गति से वाहन ना चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा की के बाहर सामान नहीं रखें एवं मार्ग अवरुद्ध ना करें यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी अतः हम जन सहयोग करें। आज की कार्रवाई यातायात प्रभारी आर एस राठौड़ के नेतृत्व में उनकी टीम के एएसआई भंवर सिंह पवार.. पीडी डोडियार.. प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह जादौन.. प्रधान आरक्षक कैलाश शर्मा व आरक्षक चंपालाल निनामा द्वारा की गई।