खोर@मालवा आजतक
विक्रम सीमेंट वर्क्स-खोर में 49 वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ एक भव्य समारोह के रूप में संस्थान प्रमुख द्वारा संरक्षा ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियो एवं ठेकेदारी श्रमिको को श्री देवाशीष दास ;संरक्षा अधिकारीद्ध द्वारा संरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई गई । तत्पाश्चात श्री ए के शर्मा ; महाप्रबंधक संरक्षाद्ध ने स्वागत उद्बोधन मे राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह की प्रासंगकिता को बताया तथा सप्ताह भर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो से अवगत कराया । उन्होनेँ समस्त कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनायें । उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक सामूहिक उत्तरदायित्व है तथा हम सब को मिल कर शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति के लियें प्रयास करने होंगे। ।
तत्पाश्चात प्रतियोगियों के द्वारा सीमेंट कारखाने मे सुरक्षा विषय पर अपने विचार प्रकट किये गयेए जिससे कर्मचारियो में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढी । इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों में सुरक्षा बैच का वितरण किया गया तथा कारखाने में जगह . जगह सुरक्षा बैनर लगायें गयें।
विक्रम सीमेंट वर्क्स के संयुक्त अधिषासी अध्य़क्ष श्री बिजनेष्वर मोहन्ती ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि वेल्यू है। कारखाने में शत . प्रतिशत सुरक्षा नियमों का क्रियान्यवयन ही हमारा मुख्य उदेश्य है। अगर हम कार्य करने से पहले कार्य में निहित खतरों का मूल्यांकन कर उसको सुरक्षित पूरा करने की कार्य विधि बना ले तथा उसके बाद ही कार्य करे तो अपने शून्य दुर्घटना लक्ष्य को अक्षरशरू प्राप्त कर सकते है । इसके साथ ही उन्होंने समस्त कर्मचारियों से अनुरोध किया कि कार्य से संबंधित समस्त सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करें । इसके साथ ही उन्होंने लोगो से अनुरोध किया कि आप सब अपने . अपने क्षेत्र में प्रौद्योगिकियों का अधिक से अधिक उपयोग कर कारखाने में एक सुरक्षा का वातावरण विकसित करने में सहायता करें।
अधिशासी अध्यक्ष व संस्थान प्रमुख श्री अशोक खुंतवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त लोगों से कहा कि सुरक्षा दिवस मनाने की सार्थकता तभी है जब हम प्रतिदिन सुरक्षा दिन की भावना से काम करें । उन्होंने समस्त कर्मचारियों से सुरक्षा गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा जिससे सुरक्षा का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा हमारे घर से ही शुरू होती है। हमारे लिए कारखाने से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। अतः हमारे सुरक्षा कार्यक्रम सभी हितधारकों व समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाये गए है। अगर हमे सुरक्षा के उच्च मापदंड स्थापित करने है तो सुरक्षा व तकनीकी को समान रूप से अपनाना होगा ताकि कार्य के दौरान मानवीय त्रुटियों को रोका जा सके । प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा प्रबंधन सुरक्षा के सभी संसाधन हमेशा उपलब्ध कराता रहा है तथा भविष्य में भी इसके लिए वचनबद्ध है।
श्री देवाशीष दास ;संरक्षा अधिकारीद्ध द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया । श्री समदर सिंह HOD आर डिपार्टमेंट के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया ।