नई दिल्ली@मालवा आजतक
मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार खतरे में दिख रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कांग्रेस के 17 से ज्यादा विधायक कर्नाटक पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ये सारे विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इन 10 विधायकों में 6 मंत्री भी शामिल हैं। इस पूरे राजनीतिक खेल में कई बातें गौर करने वाली है। आइए बारी-बारी से सारे पहलुओं पर एक नजर डालते हैं।
तो क्या लाचार हैं कांग्रेस के संकटमोचक?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सारे नाराज विधायक कर्नाटक पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के नाराज विधायक यहीं गए थे। कर्नाटक में ही मौजूदा दौर के कांग्रेस के सबसे बड़े 'सरकार बचाऊ' नेता डीके शिवकुमार रहते हैं। कर्नाटक में जब बीएस येदियुरप्पा जोर लगाकर एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे तब डीके शिवकुमार ही वह नेता थे जिन्होंने कई बार सरकार को गिरने से बचाया था। हालांकि आखिरकार येदियुरप्पा कर्नाटक में सरकार बनाने में सफल रहे हैं।
इसके अलावा डीके शिवकुमार राजस्थान और उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकार संकट में आई थी तब भी इन्होंने ही संकटमोचक की भूमिका निभाई थी। वहीं गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान भी जब कांग्रेस के विधायकों के टूटने का खतरा था तब शिवकुमार उन्हें कर्नाटक के अपने गेस्ट हाउस में लेकर चले गए थे। अब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार से नाराज विधायक कर्नाटक पहुंचे हैं, लेकिन अब तक डीके शिवकुमार अपनी पार्टी की सरकार को बचाने के लिए एक्टिव मोड में नहीं दिखे हैं।