मनासा@मालवाआजतक
मन्दिरो की नगरी मनासा में नगर के मध्य स्थित स्वर्णकार समाज के सत्यनारायण मंदिर पर समाज की महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया एवम श्याम दीवानी भजन मंडली द्वारा आकर्षक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। सूखे रंग गुलाल ओर फूलो से भगवान विष्णु लक्ष्मी जी को सरोबार किया गया फिर महिलाओं द्वारा होली खेली गई । फाग उत्सव में कामाक्षी सोनी एवम समृद्धि सोनी , अंशिका सोनी द्वारा राधा कृष्ण रास की झांकी बनाई गयी।
समाज की अध्यक्षा गोदावरी देवी सचिव सावी सोनी , गीता बाई , चंदादेवी , उषा सोनी , मुन्ना देवी, वंदना जी सोनी , बिंदु जी सोनी , मानकुंवर सोनी , श्यामा सोनी , आशा सोनी , प्रीति सोनी , प्रिया सोनी , सीमा सोनी , रुपाली सोनी एवम समाज की सभी महिलाएं उपस्थित थी।