नीमच @मालवा आजतक
नगर के सुप्रतिश्ठित बाउजी के नाम से विख्यात स्व. श्री प्रकाषचन्द्रजी सकलेचा की 5वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर नीमच जिले के सभी षासकीय कार्यालयो को 300रू. की स्टेषनरी निःषुल्क रूप से सकलेचा जनरल एवं पुस्तक भण्डार 141, षिक्षक कालोनी, नीमच से दिनांक 16.3.2020 से 20.3.2020 तक 11 बजे से 5 बजे तक निःषुल्क रूप से सामग्री वितरित की जावेगी । संस्था के जितेन्द्र सकलेचा ने समस्त षासकीय विभागो से अपील की है कि आप अपने कार्यालय की मुद्रा या प्रमाण लेकर सामग्री अवष्य प्राप्त करें ।