सिकंदर सिंह साइकिल यात्रा से दे रहे हैं पर्यावरण का संदेश


नीमच@मालवा आजतक


गुरुवार 6 सितंबर 2020 पंजाब लुधियाना से आमजन को पर्यावरण की रक्षा के साथ ही जल ही जीवन के साथ पानी बचाओ अभियान का जन-जन को संदेश देने लुधियाना से निकले साइकिल सवार भाई सिकंदर सिंह की यात्रा 22 वे दिन नीमच पहुंची  जहां उन्होंने शहर के मध्य पर्यावरण मित्रों के द्वारा विकसित किए जा रहे हैं ग्रीन  बेल्ट पर कुछ समय अवलोकन करने की इच्छा जाहिर की गई ।


उक्त संबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा बताया कि दिनांक 6 मार्च 2020 को मेसी शोरूम चौराहे के पास साइकिल से गुजरते हुए सिकंदर सिंह को पर्यावरण मित्रों ने चर्चा की तो इनके द्वारा अपने मिशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वे जहां भी जाते हैं आमजन को पेड़ों के प्रति संवेदना रखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर बड़ा करने का संदेश देने के साथ ही पानी बचाओ अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करते हैं। अपने साथ सिकंदर सिंह साइकिल की आगे डिक्की में पौधे रखते हुए चलते हैं और अपने हाथ से जहां मन करता आमजन के बीच पौधे लगाकर उनको बड़ा करने की जिम्मेदारी सौंप कर जाते हैं। इसी कड़ी में संकल्प संस्था के द्वारा विकसित किए जा रहे ग्रीन बेल्टों  के बारे में संस्था के  संरक्षक नवीन अग्रवाल द्वारा सिकंदर सिंह को संस्था के मिशन से अवगत कराया तो सिकंदर सिंह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने संस्था के कार्यो को पर्यावरण की रक्षा में आगे आने में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान  बताया । अपनी यात्रा लगभग 4 माह में पूरी करने का संकल्प लिये यह भी आगे बताया कि लुधियाना से साइकिल से केरला तक पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गोवा होते हुए केरल पहुंचेंगे जहां से वापसी केरल से मुंबई गुजरात से उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा पंजाब होते हुए वापस लुधियाना गंणतव्य स्थान पर तक पहुंचेंगे ।  अपनी साइकिल की यात्रा दिन के समय 70 से 80 किलोमीटर प्रतिदिन जारी रहती है और रात के समय अपना विश्राम धार्मिक स्थल गुरुद्वारा या मंदिर में करते हैं। संस्था सदस्यों ने  पर्यावरण की रक्षा में साइकिल से भ्रमण हेतु निकले सिकंदर सिंह का ग्रीन बेल्ट में सम्मान किया गया और उनके हाथों कचनार का पौधा रोपित करवाकर उसे बड़ा करने हेतु संस्था सदस्यों ने संकल्प लिया ।


आयोजित कार्यक्रम में संस्था के नवीन अग्रवाल जगदीश शर्मा रमेश मोरे डॉ राकेश वर्मा श्रीमती रितु नागदा बंटी सोनी लाभचंद शर्मा हिमांशु नागदा मिनल नागदा सहित गांधीनगर रहवासी गण उपस्थित थे ।