श्याम के दरबार में उमड़ा सैलाब

देर रात तक जमी भजन संध्या, सुमधुर भजनों पर झूमें श्रोता



नीमच@मालवा आजतक


खाटू नरेश बाबा श्याम का दरबार रविवार को दशहरा मैदान में सजा। इस मौके पर बाबा के दर्शन करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात तक जमी भजन संध्या के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का आशीर्वाद लेकर दिव्य अखंड ज्योत के दर्शन किए।



श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में मनाए जा रहे 24वंे रंग-रंगीले फाग महोत्सव के तहत रविवार को दशहरा मैदान में विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिरूपति बालाजी की तर्ज पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था। रात्रि 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा-अर्चना के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया। भजन संध्या में हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा श्याम और अखंड ज्योत के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया।



सुमधुर भजनों पर जमकर झूमेश्रोता



भजन संध्या में श्याम जगत के ख्याति प्राप्त भजन गायक शुभम-रूपम बाजोरिया कोलकाता, गायिका परविंदर पलक फतेहाबाद, आदित्य मोदी(सोनू) देवली  ने हारे का सराहा बाबा श्याम म्हारा.... करता है तू कन्हैया नाम मेरा हो रहा है... क्यू घबराऊ मैं, मेरा तो श्याम से नाता है...कभी रूठना सांवरे मुझ से... बाबा तू करले इत्थे भी नजर... आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया और भजन संध्या में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात जमी भजन संध्या में बाबा के भजनों को सुन श्रोता भी झूम उठे।