श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर भव्य होली महोत्सव15 मार्च को


जावी@दिलीप पाटीदार/मालवा आजतक


दीन दुखियों के शरण स्थल श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में श्री गुर्जरखेड़ा सरकार मन्दिर प्रबन्ध एवं सेवादार समिति द्वारा रंगों के त्यौहार होली के पावन अवसर पर प्रथम बार होली महोत्सव (फ़ाग) का आयोजन 15 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे मन्दिर पर मनाया जाएगा।


उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि श्री वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार (सगस बावजी) के आशीर्वाद से मन्दिर पर प्रथम बार फूलों की होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री अगोरी नाथ और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार अपने आशीर्वाद रूपी फूलों की वर्षा दीन दुखियों पर करेंगे और उनकी समस्त पीड़ाओं का हरण करेंगे। होली महोत्सव आयोजन समिति सदस्यों ने अंचल के समस्त भक्तजनों, माताओं, बहिनों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक  संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें और अपने जीवन को धन्य बनावें।