श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच तहसील के कार्ड वितरण सम्पन्न


नीमच@मालवा आजतक


मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला मुख्यालय पर आज तहसील नीमच के पत्रकार साथियों को जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं तहसील अध्यक्ष चैनसिंह सौलंकी के नेतृत्व में कार्ड वितरण किये गये इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मेहबूब मेव, राकेश सोन, कृष्णा शर्मा नई दुनिया जिला ब्यूरो चीफ, यशवंत पुरोहित, मोहित मालु, मुकेश पार्टनर, विमल जैन आम परिवर्तन, अनिल जैन मोडी, अतुल मेहर, राजेश कोठारी, आदी पत्रकार साथी उपस्थित थे।