मंदसौर@मालवा आजतक
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है, दिल की धड़कन बढ़ा देने वाली यह परीक्षाएं को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी काफी गंभीर होते हैं, यही कारण है कि जब परीक्षाएं होती है, तब शिक्षक भी श्रेष्ठ परिणामों के लिए आशीर्वाद विद्यार्थियों को देते हैं ऐसा ही देखने को मिला जब स्थानीय महिला मंडल स्कूल के बाहर उत्कृष्ट विद्यालय के व्याख्याता अशोक कुमार रत्नावत, शिक्षक सलीम खान दिलीप मुजावदिया ने बच्चों को चंदन का टीका लगाकर तुलसी पत्र खिलाकर शुभकामनाए दी व आशीर्वाद देकर बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की, ऐसा अन्य स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के लिए छोड़ने आए माता-पिता भी यह दृश्य देख कर खुश थे,तो अभिभावक संतोष परसाई ने गुरु का शिष्य प्रति इस प्रेम भरे भाव की भूरी भूरी प्रशंसा की. वही विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों के साथ ही अन्य विद्यार्थियों के अभिभावकों के चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे थे,यह दृश्य अपने आप में भारतीय संस्कृति का रोहतक था इस गुरु शिष्य परंपरा को देखकर सभी अभिभूत थl