सशिमं मे पढ़ी आरती पालीवाल का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे दर्ज
विद्यालय परिवार ने किया सम्मान


सिंगोली@मालवाआजतक

 

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर   मे अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटी आरती पिता लादुलाल पालीवाल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने को लेकर आज बुधवार को विधालय परिवार एवं केशव शिक्षण समिति द्वारा  सम्मानित किया गया। आरती  इतनी उचाईयों को छुएगी ये किसी को अंदाजा नहीं था। परन्तु आरती ने अपने जूनून के दम पर चित्रकारी को अपना लक्ष्य बना कर निरन्तर आगे बढ़ती रही। ओर देश के अनेक स्थानों पर लगने वाली प्रदर्शनीयो मे अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी कलां को निखारने का काम अपनी गुरू गीता मेडम के निर्देशन में करती रही।


आरती ने हाल ही मे दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी तक कलाकार फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित दिल्ली आर्ट मैराथन 2020 प्रदर्शनी में भाग लेकर देश ही नहीं विदेशों में अपने नाम का डंका बजाया है। आरती ने हाल ही में  दिल्ली के प्यारेलाल भवन स्थित आर्टिजन आर्ट गैलरी मे आयोजित तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी मे कलाकार फाउंडेशन के निर्देशन मे होने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लार्जेस्ट नम्बर ऑफ पेन्टिंग एक्जिवेशन मे वर्ड रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज कराया।


आरती अपने नगर का नाम विश्व में रोशन करने वाली पहली आर्टिस्ट बनी है। ज्ञात रहे दिल्ली में आयोजित कलां प्रदर्शनी मे देश भर के 350 कलाकारों ने भाग लिया ओर सभी ने अपनी कलाकृतियों ओर चित्रकारी का प्रदर्शन किया इसमें मध्यप्रदेश से एक मात्र आरती पिता लादुलाल पालीवाल का चयन हुआ । नगर की होनहार बेटी आरती को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार एवं केशव शिक्षण समिति ने बहिन आरती का सम्मान किया इस अवसर पर केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष ओंकार लाल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोशी एडवोकेट, महिला सदस्य प्रभा सुराणा, लादुलाल पालीवाल, विधालय प्राचार्य राम लाल धाकड़, सहित आचार्य दीदीयां ओर भैय्या बहन उपस्थित थे। बहन आरती के सम्मान समारोह मे बोलते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि सिंगोली जैसे छोटे से नगर की बालिका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना हमारे लिये गर्व एवं गौरव की बात है।

 

आरती ने अपने स्वंय के जुनून से ही ये स्थान बनाया इसमे कोई संदेह नहीं है । अपने सम्मान समारोह में बोलते हुए आरती ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही सरस्वती शिशु मंदिर का सम्मान है जहां मेने मेरे जीवन की नींव मजबूत बनाई है आरती ने अपने परिवार को भी इस मुकाम का पुरा श्रेय दिया इस अवसर पर ओंकार लाल शर्मा, कैलाश जोशी एडवोकेट, प्रकाश शर्मा, लादुलाल पालीवाल, संजय पालीवाल, प्राचार्य राम लाल धाकड़, ने भी अपने विचार व्यक्त किये ओर बहन के उज्जवल भविष्य की कामना की।