समता महिला मंडल के चुनाव संपन्न

जावद ।दिलीप सखलेचा@मालवा आजतक 

समता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजु चोपड़ा एवं मंत्री श्रीमती प्रीति चेलावत की उपस्थिती मे नये पदाधिकारी का चयन किया गया । अध्यक्ष श्रीमती मंजू फाफरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु सखलेचा, मंत्री श्रीमती रश्मि बंबोरिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु पोरवाड़, सहमंत्री श्रीमती नेहा लोढा, एवं निम्न कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इंद्रा ,अरुणा बाफना, रेखा चोपड़ा, संगीता चेलावत, राखी गांधी का आम सहमति से निव्राचन किया गया । इनके निव्राचित होने पर समाज जन व महिला मंडल में हर्ष व्याप्त है ।