सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैैठक संपन्न



मंदसौर@मालवा आजतक 


जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता की हुई। बैठक में कलेक्टर मनोज  पुष्प, पुलिस अधीक्षक हितेश चैधरी, जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी, अतिरिक्त कलेक्टर बीएल कोचले, परिवहन अधिकारी  ज्ञानेंद्र वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, नगर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह सोलंकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सविता प्रधान गौड़, यातायात थाना प्रभारी धननजय शर्मा, बस मालिक एसो. अध्यक्ष चन्द्रशेखर रातडिया,टोल प्लाजा से रवि घरवाल अशोका बिल्डकाॅम, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य राजेन्द्र सुराणा, राजेश नामदेव, सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 22 बिन्दुओं पर चर्चा की गई।


जिसमें अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थानों का चयन और सुरक्षा के उपाय, भारी वाहनों का नगर में प्रवेश और रोकथाम, शहर में यातायात संकेतकांे की कमी को दूर करना, शहर के मुख्य मार्गो पर गतिअवरोध लगाना आदि शामिल है। बैठक में सांसद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदसौर नगर की यातायात को सुगम बनाने के लिए चार स्थानों जिसमें घंटाघर के समीप पोस्टआॅफिस के नजदीक वाले मार्ग का चैड़ीकरण करने, वीर सावरकर सेतु से पशुपतिनाथ मार्ग जाने के लिए मार्ग को भी चैड़ीकरण करने, माहेश्वरी धर्मशाला के सामने से रोड़ को चैड़ा कर कालाखेत तक मार्ग बनाने के निर्देश दिए। सांसद गुप्ता ने आरटीओं तक जाने के लिए टोल प्लाजा के अधिकारी को निर्देशित करने हुए कहा कि एमआईटी से आरटीओं तक एप्रोच रोड़ तैंयार की जाए। ताकि आरटीओं जाने वाले नागरिकों को उल्टी दिशा में नहीं जाना पड़े। वहीं मुल्तानपुरा चैराहा, एमआईटी चैराहा और बही पाश्र्वनाथ चैराहे पर हाईमासट लाईटे लगाई जाए। उन्होने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांधीनगर से भी एक सुदुर सड़क के माध्यम से आरटीओ तक जाने के लिए मार्ग का निर्माण किया जाए। सांसद गुप्ता ने कहा कि बस स्टेण्ड नेहरू पार्क में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिसकी कई बार शिकायत मिल चुकी है। ऐसे में पार्क को छोटा किया जाए। जिससे पार्किंग के लिए भी स्थान मिलेगा और इस समस्या से भी निजात मिलेगी। सांसद गुप्ता ने कहां कि सीतामउ रोड़ की ओर कई अंधे मोड़ है। जिन पर संकेतक लगाए जाए। वहीं साथ ही जो गांव हाईवे से मिल रहे है जहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वहां भी संकेतक लगाए जाए। उन्होने कहा कि अगली बैठक तक यह सब कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। अधिकारी स्वयं ब्लैक स्पाॅट पर जाकर निरीक्षण भी करें।


बैठक में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के यातायात को कैस सुगम बनाया जाए इस पर अपने सुझाव दिए। उन्होने सर्वे दल बुलाकर शहर का सर्वे कर उचित व्यवस्था करने की बात कहीं। व्यापारियों को सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए दो घंटे के लिए भारी वाहनों को नगर में प्रवेश दिए जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने और एक समिति बनाकर इस पर कार्य करने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा शहर की मुख्य समस्या पार्किंग को लेकर विशेष चर्चा की गई। सांसद ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों  नपा को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका शहर में कई कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण के समय पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती है, जिससे यातायात अवरुद्ध होता है अतः कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण में मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जावे। साथ ही नगर पालिका अमले द्वारा शहर में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जावे। वहीं बस स्टेण्ड पर खाली बसों के खड़ी रहनेसे हो रहे यातायात अवरोध को दूर करने को लेकर निर्णय लिया गया। बैइक में आने वाले त्यौहारों में शहर मंे बड़ते यातायात के दबाव को देखते हुए मुख्य मार्गो पर अव्यवस्थित वाहन खड़े करने और व्यापारियों द्वारा सामान को बाहर नहीं रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।