पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने वार्ड में करवाया दवा का छिडकाव


कोरोना से निपटने के लिए दे रहे है सेवाएं


नीमच@मालवा आजतक


कोरोना से निपटने के लिए हर वर्ग तैयार है। लॉक डाउन के दौरान वार्ड क्रमांक 21 के पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स वार्डवासियों को जागरूक तो कर ही रहे है साथ ही महामारी से बचाने के लिए वार्ड में साफ—सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहे है। गुरूवार को वार्ड क्रमांक 21 में सेनेटाईजर का छिडकाव किया। यादव मंडी, मूलचंद मार्ग, घंटाघर, चूडी गली, शिवगंज गली, अहमद हुसैन कारखाना  के पास सहित वार्ड के विभिन्न हिस्सों में दवाईयों का छिडकाव किया गया। लोगों को मास्क पहनने और अपने घरों में साफ—सफाई का विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।