फिजुलखर्ची को रोकने हेतु समाज कर रहा है सामुहिक विवाह सम्मेलन

10 जोडो की मिली स्वीकृति, जाने कोनसी समाज



नीमच@मालवा आजतक


फिजूलखर्ची को रोकने और समाज को नई दिशा प्रदान करने और समाज को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य को लेकर जिला सेन समाज निमच के तत्वाधान में नीमच तहसील सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ...!


उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला यूवा सेन समाज जिलाध्यक्ष अनीता सेन नीमच ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर आप सभी सम्माननीय सेन बंधुओं के सहयोग से
आगामी 2 मई 2020 शनिवार को होने वाले विवाह सम्मेलन के लिए अब तक 10 जोड़ो की स्वीकृति मिल चुकी है।



जिलाध्यक्ष अनीता सेन ने आगे बताया हे की  इस बार का विवाह सम्मेलन कई मायनों में अनूठा होगा हम अपनी स्वंय की सेन वाटिका नीमच पर इस आयोजन के साक्षी होंगे साथ ही समाज सेन वाटिका के भव्य निर्माण योजना का विचार प्रस्तुत करेगा सेनजी महाराज की प्रतिमा के स्थापना का कार्य भी किया जाएगा जिसकी तैयारी कुछ ही दिनों में की जाएगी...!



अनीता सेन ने आगे बताया हे की समाज विकास की नई इबारत सेन वाटिका से प्रारंभ होगी जो भविष्य मे समाज को उन्नति की और अग्रसर करेगा जिला सेन समाज नीमच की विकास यात्रा में अब तक कई उपलब्धियां हासिल हुई है।...!



यह है उपलब्धियां   नारायणी धाम मंदिर नीमच , सेन समाज मंदिर जाट, प्रतिवर्ष आयोजित प्रतिभाशाली छात्र छात्रा सम्मान, सेन सर्कल नीमच सन 1991 से लगातार सेन जयंती के सफल आयोजन, सामाजिक कुरूतिया,एवं प्रतिवर्ष होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन ने समाज की आर्थिक विषमता को दूर किया है साथ ही समाज के संगठन को मजबूती प्रदान की है इस बार के विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ें देकर समाज के विकास एवं समाज उत्थान में सहयोग प्रदान करें...!