PayTM KYC के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से आम नागरिक रहे सावधान

 ई-वालेट का झांसा देकर होने वाली ठगी से रहे सावधान



नीमच @मालवा आजतक


विगत् दिनों अधिकांश लोगो के पास PayTM KYC  अपडेट केे नाम पर मोबाईल पर मैसेज प्राप्त हुए है। साईबर सेल को इस प्रकार के मैसेज कई लोगो के पास आने की सूचना प्राप्त हुई है।


PayTM KYC  या अन्य ई-वालेट का KYC अपडेट करवाये जाने के नाम पर मैसेज भेजे जा रहे है। संबंधित व्यक्ति उक्त बताये गये मैसेज के नम्बरों पर काॅल करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा खुद को कंपनी को प्रतिनिधि बताया जाकर धारक से बैंक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करता है। अगर वालेट बैंक खाते से लिंक नही है तो पहले वह लिंक करवाता है और ज्ञल्ब् अपडेट के लिये एक एप इन्स्टाल करने के लिये कहता है। इस एक को इन्स्टाॅल करने के बाद आये ओटीपी को धोखेबाज संबंधित व्यक्ति से प्राप्त कर धोखेबाज खुद ही संबंधित व्यक्ति का ई-वालेट संचालित करने लगता है और कोंड के जरिये बैंक से आये ओटीपी को इस्तेमाल कर पैसो का लेनदेन करने लगता है। 


अतः नीमच पुलिस एवं सायबर सेल आम नागरिको से अपील करती है कि किसी अनजान के कहने पर अपने मोबाईल में कोई भी एप डाउनलोड न करें। यदि आपको KYC अपडेट करवाना हो तो नजदीकी सेंटर पर जाकर करवाए। आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है, कृपया जागरूक रहे सुरक्षित रहें।