पत्रकार दिलीप बांगड़ को सम्मानीय किया गया

नीमच@मालवा आजतक

आज शुक्रवार को श्री प्रकाशजी मानव, राजेशजी मानव, सुयोगजी मानव एवं पगारिया परिवार द्वारा अपने दैनिक समाचार पत्र नई विधा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया। इस समारोह में आशीर्वाद देने हेतु राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभजी म.सा., मुनि श्री शांतिप्रियजी म.सा.विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने-माने पत्रकार, चिंतक, विचारक एवं वक्ता डॉ वेदप्रताप वैदिक एवं जिले के विधायकगण, कांग्रेस नेतागण, भाजपा नेतागण एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस समारोह में श्री माहेश्वरी समाज जावद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ युवा पत्रकार दिलीप बांगड को श्री वैदिक के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।*