परिषद की बैठक मे अधुरी जानकारी देने पर प्रशासक ने लगाई कर्मचारीयो को फटकार


15 दिन मे करे सभी कर वसुली , नही करने पर होगी कार्रवाही


मनासा/दिलीप बोराना@मालवा आजतक 


मनासा नगर परिषद भंग होने के बाद प्रशासक के रूप मे एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने परिषद कर्मचारीयो की पहली समीक्षा बैठक ली। बैठक मे विभागवार कार्यो की समीक्षा करते हुए कर्मचारीयो से कार्यो की जानकारी मांगी। आधी अधुरी जानकारी देने पर नाराज होकर उन्हे फटकार लगाई। ओर उन्हे कार्य व्यवस्था सुधारने की हिदायद दी। एसडीएम ने सीएमओ को कर वसुली मे सख्ती करने  के निर्देश देते हुए 15 दिनो का अल्टीमेटम दिया। 15 दिनो मे कर वसुली मे प्रोग्रेस नही हुई तो सबंधित कर्मचारीयो को शोकाज नोटिस दे फिर भी नही सुधार हो तो निलंबन की कार्यवाही करे।



परिषद सभा हाल मे 5 बजे समीक्षा बैठक ष्शुरू हुई जो 6 बजे तक चली। बैठक के दौरान एसडीएम कर्मचारीयो  की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज नजर आए। उन्होने कहा कि नगर मे साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो पा रही है। जगह जगह गंदगी के ढेर पडे है जो बदबु मार रहे है। इस व्यवस्था मे सुधार किया जाए। पीएम आवास योजना के बारे मे कहा कि सभी हितग्राहीयो के मकान पुर्ण कराए। जिन्होने किश्त ले ली है ओर मकान अधुरा है तो ऐसे हितग्राहीयो को नोटिस जारी करे। एसडीएम सोलंकी ने नगर मे होने वाली जल व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक दिन छोडकर जल प्रदाय किया जाए। तथा जहां पर भी पाईपो मे जो लिकेजिंग हो रही है उसे सुधारे ताकि घरो तक गंदा पानी नही पहुचे। वाहनो की व्यवस्था को लेकर वाहन प्रभारी से जानकारी ली गई ओर सभी वाहनो को जीपीएस से जोडकर उन पर निगरानी रखने के साथ ही लाक बुक डीजल , व बीेमे की जानकारी सप्ताह मे प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमओ को दिए। बैठक के दौरान नामांतरण, बाजार बैठक वसुली, व अन्य मामलो मे विस्तार से जानकारी ली गई। बैठक के दौरान होलीका महोत्सव को लेकर सीएमओ नीता जैन को निर्देश दिए है कि जहां पर भी होलीका दहन होता है वहां पर पर्याप्त बिजली व्यवस्था के  साथ ही पानी की भी व्यवस्था की जाए। ओर सुरक्षा की दृष्टि से ये  ध्यान रखा जाए कि होलीका के उपर से बिजली के तार तो नही गुजर रहे है। ओर गुजर रहे है तो पहले ही उन्हे सुरक्षित करने का काम करे।