पंचकल्याणक मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर भव्य गजरथ शोभायात्रा निकाली
शौभा यात्रा ऐतिहासिक, रही भक्तों का सैलाब उमड़ा 


सिंगोली@मालवाआजतक

 

समीपस्थ बिजौलियां राजस्थान की पावन धरा पर चल रहे    जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव के सानंद समापन के उपलक्ष में श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ भगवान की महाप्रभावना का महाजुलूस देव शास्त्र गुरु के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र से दोपहर  मे बिजौलियां नगर के लिए शुरू हुवा जो पूरे बिजौलियां नगर में प्रभावना करता हुआ पुनः तपोदय तीर्थ क्षेत्र पर पहुँचा। 2 किलोमीटर लंबे  इस जुलूस  को  7 किलोमीटर का सफर  तय करने में 4 घंटे का समय लगा । जुलूस का जगह-जगह तोपों से बरसे अहिंसा के फूलों से स्वागत किया गया । जगह-जगह बैंड बाजों की  स्वर लहरियों ने जुलूस में चल रहे  जन समुदाय को नाचने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में सड़क के दोनों तरफ उपस्थित श्रावक श्राविका एवं जन समुदाय जय जय कार के नारे  लगाते हुए जुलूस में चलते हुए भक्तों का उत्साह वर्धन कर रहे थे । णमोकार के मंत्र बोले जा रहे थे । फूल बरसाए जा रहे थे। ढोल नगाड़ों से  स्वागत किया जा रहा था ।

 

जुलुस मे जैन धर्म की झांकियां ,क्षेत्रीय समूह नृत्य, जिनशासन प्रभावना आर्मी,बलूनट्रेंन,अष्ठकुमारयो द्वारा, मंत्रोच्चार शुद्धि,नगर शुद्धि करती हुई सौभाग्यवती महिलाएं ,लोकांत्रिक देवो द्वारा आह्वान,225 कमल पर श्री जी का विहारकराती हुई देवियां, स्वर्ण रथ,रजत रथ,युवा देवों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति,64 चंवर ढोलते देव,एवं मुनिसंघ के सानिध्य मे महाआकर्षक भव्य गजरथ,बिजोलिया नगर में प्रथम बार ऐतिहासिक प्रभावना करता हुआ महाजुलूस निकला ।

 

समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र यह रहे 

* नव निर्मित मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर साढे तेरह फीट ओर 3 क्विंटल का कलश लगाने एवं भगवान को विराजमान करने सौभाग्य कोटा निवासी कैलाश चंद, मानक चंद, रमेश चंद,विनोद कुमार व श्रीमती संतोष देवी सर्राफ को मिला, 

* भगवान के उपर छत्र के पुण्य अर्जक कमलेश जैन दिल्ली को मिला, 

* भगवान पर प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य कैलाश चंद, मानक चंद, रमेश चन्द्र, विनोद कुमार सर्राफ कोटा,एवं तरुण जैन सवाई माधोपुर वाले को मिला,

* पंच कल्याणक महोत्सव में बिजौलियां के लाभ चंद, मनोज कुमार, संजय कुमार एवं पटवारी परिवार ने तन मन धन सब कुछ न्योछावर करने पर समाज द्वारा इनका अभिनन्दन किया गया। 

* तपोदय तीर्थ क्षैत्र मे छह दिवसीय

 पार्श्वनाथ जिन बिम्ब कल्याणक महोत्सव में मुनि पुगंव 108 सुधा सागर जी महाराज, मुनि महासागर जी महाराज, मुनि निष्कंप सागर जी महाराज, क्षुल्लक गंभीर सागर जी महाराज, क्षुल्लक धेर्य सागर जी महाराज, के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।

 

तपोदय तीर्थ क्षैत्र मे छह दिवसीय पार्श्वनाथ जिन बिम्ब पंच कल्याणक महोत्सव में जबरदस्त धर्म की आराधना हुई मंत्रो से यह पवित्र धरा गुजांयमान रही लम्बे चौड़े क्षैत्रफल में फेले तीर्थ क्षैत्र मे भव्य समारोह सानंद सम्पन्न हुआ। इस अनुठे आयोजन मे कई वरिष्ठ राजनेता, उद्योगपति, समाज सेवी, सहित कई हस्तियां शामिल हुई, महोत्सव क्षैत्र के लिये एक इतिहास बनाते ऐतिहासिक रहा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त किया ।