नीमच सिटी में रंग पंचमी के अवसर पर रंगारंग गैर निकली


नीमच@ मालवा आजतक


शहर के उपनगर नीमच सिटी में वर्षों पुरानी परंपरा अनुसार होली के बाद आज रंग पंचमी के अवसर पर एक भव्य शानदार रंगारंग गैर निकली।


ज्ञात रहे रंग पंचमी पर्व नीमच सिटी में ही मनाया जाता है आज दिन में सरदार मोहल्ला चौक से गैर निकलना प्रारंभ हुई जोकि कोर्ट मोहल्ला जूना बाजार नया बाजार पिपली चौक माधवगंज होती हुई पुनः सरदार मोहल्ला पहुंची गैर में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ हुरियारों की टोली मस्ती में रंग बिखेरती हुई निकली। रंग अबीर गुलाल उड़ाती गैर में सैकड़ों लोग उपस्थित थे गैर में नवयुवक विभिन्न प्रकार के स्वांग धरके शामिल हुए एवं खूब मस्ती की गैर का सिटी के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह स्वागत किया गया गैर समाप्ति के बाद सरदार मोहल्ला चौक पर जमकर होली खेली गई यहां टेसू के फूल के रंगों से होली खेली गई।


रंग पंचमी के अवसर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर अपने दल बल के साथ व्यवस्था बनाने में कामयाब रहे सभी जगह पुलिस की टीम मुस्तैद रही कुल मिलाकर रंग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मनाया गया।।