आम नागरिकों मे पाजीटिव एनर्जी का संचार
नीमच@मालवा आजतक
कहावत है कि घर का मुखिया यदि सही समय पर सही निर्णय लेने मे सक्षम है तो परिवार का हौंसला भी बुलंद रहता है। इस कहावत को चरितार्थ किया है नवागत कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने। जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से दहशत मे है वहीं कलेक्टर श्री राजे ने प्रशासनिक दक्षता,जबरदस्त सक्रियता व योग्य अधिकारियों की टीम का साथ लेकर ऐसी रणनीति बनाई की संपूर्ण जिले मे इसका खौफ नगण्य हो गया है। मायूसी,उदासी,हताशा का माहौल बन ही नही पाया इसके उलट नागरिकों मे कोरोना से लड़ने का उत्साह व जोश बना हुआ है।
हर जगह यहीं प्रतिक्रिया सुनने को मिली कि कलेक्टर श्री राजे की कार्य प्रणाली व समय रहते उठाए गये प्रभावी कदम ने हमारा दिल जीत लिया है।श्री राजे ने जिस तरह सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों, नगरपालिकाओं, व सरकारी तंत्रो को सक्रिय किया,अलग अलग संस्थाओं के साथ लगातार मीटिंग्स की,जनता कर्फ्यू के दौरान आम नागरिकों से सामंजस्य बिठाकर लोगों को घर मे रहने की सीख दी ,उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पड़ौसी प्रदेशों की सीमाए सीलबंद कर,लाक डाऊन की घोषणा कर गजब की दृढ़ता का परिचय दिया है।
मीडियाकर्मी भी मानते है कि कलेक्टर श्री राजे ने जिस सूझबूझ से इस महामारी के समय लोगो मे जो उत्साह का वातावरण निर्मित किया वो एक मिसाल है।सुबह से लेकर देर रात तक सतर्कता बरती उसके लिए कलेक्टर साधुवाद के पात्र है।सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने बताया कि श्री राजे ने जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल, एडीएम विनय धोका, तीनो एसडीएम, तहसीलदारों की टीम बनाकर पुलिस अधीक्षक मनोज राय व उनकी अनुशासित टीम से सामंजस्य स्थापित कर ऐसी रणनीति बनाई की लोगों मे कोरोना का भय समाप्त हो गया है। कोरोना से डरने के बजाय उससे लड़ने का उत्साह बन गया है।
ऐसे निष्ठावान, कर्तव्यपरायण, मानवता के पुरोधा कलेक्टर श्री राजे पर जिलेवासियों को गर्व है। सेल्यूट।