पुरे जिले में होगे कार्ड वितरण
सिंगोली@मालवा आजतक
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई नीमच के सिंगोली रतनगढ़ तहसील में वर्ष 2020 के परिचय पत्र कार्ड वितरण शुरू। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं सिंगोली रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी के नेतृत्व में रविवार को कार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत गांव जाट एवं रतनगढ़ के संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों को कार्ड वितरण कर की गई ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिंगोली तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी ने बताया कि वर्ष 2020 के परिचय पत्र (कार्ड) जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा ग्राम जाट से समारोह पूर्वक शुरू किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मेहबूब मेव, अतुल मेहर, आजाद निलगर, शिवनंदन छीपा, शिव प्रकाश शर्मा, हीरा लाल चारण, आजाद खान, सिकंदर लौहार, अनिस मोहम्मद, सत्यनारायण योगी, राजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण नागदा, हुसैन बेटरी वाले, आदी पत्रकार साथी उपस्थित थे। कोठारी ने यह भी बताया कि शीघ्र ही पुरे जिले में कार्ड वितरण किये जावेंगे।