महेश वीरवाल जिला सतर्कता एवं माॅनीटरिंग सदस्य मनोनीत


नीमच@मालवा आजतक


कांग्रेस के कद्दावर नेता व अजा, अजजा प्रकोष्ठ कांग्रेस नीमच के जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल को राज्य शासन द्वारा प्रभारी मंत्री हुकुमसिंहजी कराड़ा की अनुशंसा पर आदिम जाति कल्याण विभाग जिला नीमच में जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति का सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है। ज्ञात रहे महेश वीरवाल कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक है। हमेशा दलितों के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे है। दलितों व कांग्रेसजनों के लिए सेवा में हर समय तैयार रहने वाले श्री वीरवाल की कार्यशैली से हर व्यक्ति प्रभावित है। इनकी नियुक्ति से प्रशंसकों और कांग्रेसजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।