सिंगोली@मालवाआजतक
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई नीमच के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में जावद व नीमच तहसील के पत्रकार साथियों को शुक्रवार को वर्ष 2020 के परिचय पत्र कार्डो का वितरण किया गया । कार्ड वितरण कार्यक्रम के तहत जावद तहसील ईकाई के डिकेन, दड़ौली, मोरवन, जावद, नयागांव, खोर, मोडी, तथा नीमच तहसील के पत्रकार साथियों को जिला मुख्यालय पर एक साथ कार्डों का वितरण किया गया
इस अवसर पर सिंगोली तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी, जावद तहसील अध्यक्ष कमलेश जैन, नीमच तहसील अध्यक्ष चैनसिंह सौलंकी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा शर्मा नई दुनिया जिला ब्यूरो चीफ, राकेश सोन, विमल जैन आम परिवर्तन, यशवंत पुरोहित , मेहबूब मेव, अतुल मेहर, आजाद निलगर, अशोक पाटनी, नारायण सोमानी, नौशाद अली, कौमल दास बैरागी, रामजीवन, भरत जाट, विमल जैन, दिनेश विरवाल, आशीष बैरागी, राजकुमार जैन, मनोहर दास बैरागी, संजय नागौरी, भेरूलाल थोरेचा, हेमंत थोरेचा, अशोक व्यास, जगदीश सेन, सतीश व्यास, संजय जैन, आदी पत्रकार साथी उपस्थित थे।
कार्ड वितरण के दौरान दड़ौली, मोरवन जावद, नीमच, सरवानियां महाराज मे प्रदीप जैन का चौथी बार जिलाध्यक्ष बनने पर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।