मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया


नीमच@मालवा आजतक 


सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने देवी अहिल्या विद्या मंदिर ग्राम दूधलाई मनासा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत सभी प्यारे बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया!



संस्था कोषाध्यक्ष श्रद्धा आर्य अपने भाषण मैं कहा कि नारी एक “मां”है उसकी पूजा करो,नारी एक “बहन”है उससे स्नेह करो,नारी एक “भाभी”है उसका आदर करो,नारी एक “पत्नी”है उससे प्रेम करोनारी एक “औरत”है उसका सम्मान करो एवं आजकल बेटियां किसी से कम नहीं है,बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बेटियां बोझ नहीं है!द्वितीय चरण में विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!निबंध प्रतियोगिता नारी तेरे अनेक रूप जैसे मां और बेटी विषय पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 बच्चों ने भाग लिया प्रथम,द्वितीय, तृतीय बच्चों को पुरस्कृत किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रामनारायण धनगर, कुलदीप सिंह चंद्रावत,सुनीता धनगर,श्रीमती सावित्री शर्मा,वर्षा विकास धनगर और चाइल्ड रिलीफ मिशन से संस्था सचिव पायल जैन सदस्य सपना धनगर,सुमित्रा पाटीदार,आशा धनगर,ललिता धनगर,कविता बैरागी,सपना कसेरा,कानी, चांदमल,कंचन,नवनीत आदि उपस्थित थे