माहेश्वरी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन संपन्न


नीमच@मालवा आजतक


माहेश्वरी समाज नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार होलिका दहन, होली उत्सव एवं होली मिलन समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें दिनांक 9 मार्च को सायं 7:00 बजे पुस्तक बाजार चौराहा पर पर्यावरण की रक्षा हेतु केवल कंडों से निर्मित होली का दहन समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में किया गया।


दिनांक 10 मार्च को प्रातः 10:00 बजे श्री राम मंदिर पर मधुर भजनों के साथ भगवान को अबीर गुलाल लगाकर होली का शुभारंभ किया तत्पश्चात समाज भवन पर सभी समाज जनों ने सपरिवार गुलाल से होली उत्सव मनाया एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सायंकाल माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें समाज की महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया एवं सूरमधुर भजनों का आनंद लिया, भगवान की आरती के पश्चात समाज जनों का सहभोज सानंद संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि पूरे कार्यक्रम में डिस्पोजल का कहीं कोई उपयोग नहीं किया गया एवं पूरे कार्यक्रम में कहीं कोई झूठा भी नहीं डाला गया।जिसकी वरिष्ठजनों ने सराहना की। इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर अजमेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी समाज के प्रवक्ता दीपक मुंदड़ा द्वारा दी गई