नीमच@मालवा आजतक
जिले के भगवानपूरा चौराहा स्थित चौराहे के पास रहने वाले मोहनलालजी माली के सपुत्र दीपक माली आज अपने शहर में 17 सालो से भारतीय सेना (इंडियन आर्मी)में देश की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत होकर अपने शहर पहुचेंगे। देश की सेवा करने का जज्बा लेकर भर्ती हुए फिर गंगानगर पठानकोट श्रीनगर जम्मू कश्मीर कारगिल गांधीधाम जोधपुर आदि जगह अपनी सेवाएं दी ।बचपन से ही इनका जज्बा राष्ट्र सेवा करने का था एवम कठिन परिश्रम करके सेना में भर्ती हुए इसके बाद पूरी ऊर्जा के साथ राष्ट्र की सेवा की। दीपक माली का स्वागत आज भगवापूरा चौराहा पर दोपहर 1 बजे किया जाएगा