क्या ज्योतिरादित्य कर रहे हैं कमनाथ सरकार को अस्थिर?


नईदिल्ली @ मालवा आजतक
सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही कमलनाथ की सरकार को गिराना चाहते हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य ने पार्टी को जीत दिलाने में भरपूर कोशिश की थी,परिणाम आने के बाद वह खुद ही मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद ज्योतिरादित्य अपने पारंपरिक सीट गुना से लोकसभा का चुनाव भी हार गए। इसके बाद से ही ज्योतिरादित्य लगातार कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुखर हैं। वह सार्वजनिक तौर से कह चुके हैं कि मांगें पूरी नहीं हुई तो वह कमलनाथ सरकार के खिलाफ रोड पर उतरेंगे। इसके जवाब में कमलनाथ भी उन्हें रोड पर उतरने की चुनौती दे चुके हैं।

राज्यसभा सीट चाहते हैं ज्योतिरादित्य?
लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य राजनीतिक रूप से करीब-करीब हासिए पर चले गए हैं। ऐसे में वह आगामी राज्यसभा चुनाव में अपने लिए एक सीट चाहते हैं। वहीं कमलनाथ और एमपी के तीसरे बड़े नेता दिग्विजय सिंह ऐसा नहीं चाहते हैं। अगर राज्यसभा सीट ज्योतिरादित्य को दिया जाता है तो दिग्विजय सिंह खाली हो जाएंगे। वहीं सीएम रहते हुए भी प्रदेश अध्यक्ष का पद कमलनाथ के पास है, जिसे वह किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं।