कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क वितरण


नीमच@मालवा आजतक


विश्वव्यापी संक्रमण रोग कोरोना  वायरस को फैलने से रोकने के लिये 20 मार्च शुक्रवार शाम 3.30 बजे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू के नेतृत्व में ज्योतिबा फूले सब्जी मण्डी में कार्यरत सभी सब्जी विक्रेता एवं क्रेता को मेडिकेटेट मास्क का वितरण किया गया और कोरोना से सावधानी के लिये सभी लोगों को साबुन से हाथ धोनें एवं सदैव चेहरे पर मास्क लगाने, भीड़भाड वाले इलाकों से बच कर रहने आदि विभिन्न सावधानिया बताई और कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।


इस अवसर पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का पालन करने एवं जनता कफ्र्यु में सहयोग का आव्हान भी किया । के लिये भी लोगों से आग्रह किया । इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पूर्व नपाऐल्डरमेन मीनू लालवानी, राहुल पामेचा, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, अभिषेक कोठारी, रामचन्द्र धनगर, अनिल माली, कैलाश गर्ग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे