मालवा आजतक @ खामोश ख़बर
सुबह के अखबार भास्कर में आज छपी एक खबर कंाग्रेसजनों में चर्चा का विषय बनी रही ! इस खबर में बताया गया है कि जावद के किसी रवि नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस कप्तान को एक नामजद शिकायत में ये बताया है कि जावद के पराजित कांग्रेस उम्मीदवार ओर उसके परिजन रेत के डंपर वालों से अवेध वसूली कर रहे है ओर उन्हें प्रताडित कर रहे है ! चर्चा ये बनी है कि भास्कर ने नेता का नाम तो जिस पर आरोप लगा है छाप दिया पर, रवि के आगे पिछे क्या है वो नहीं बताया है ! महज रवि का उल्लेख होने से कार्यकर्ता एक दुसरे से उसके बारे में जानने की चर्चा करते रहे !