कंजार्डा@सुनील धाकड़/मालवा आजतक
मनासा के कंजार्डा उपखंड का संचलन राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में रविवार को पथ संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 की संख्या में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा संघ कार्य में लगे हुए बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया । पथ संचालक कंजार्डा भटवाड़ा से प्रारंभ हुआ, जो बस स्टैंड से होकर पूरे कंजार्डा मैं भर्मण कर झोपण्डिया होते हुए कंजार्डा जैन धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुआ। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। पथ संचलन में सभी स्वयं सेवको ने खाकी पेंट, टोपी पहनकर गणवेश मैं ओर पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवक हाथों में भगवा झंडा व लाठी लिए चल रहे थे। पथ संचलन में शामिल बाल स्वयंसेवकों का बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। स्वयंसेवक देश भक्ति के जयघोष करते हुए चल रहे थे। माथे पर टीका, हाथों में बैंड, लाठी व भगवा झंडा थामे बाल स्वयंसेवक देखते ही बन रहे थे। जगह-जगह पथ संचलन का लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात रहा।