कलेक्‍टर ने किराना दुकानों को किया प्रतिबंध से मुक्‍त


सांची दुग्‍ध पार्लर भी खुले रहेगें
नीमच @मालवा आजतक


कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा नीमच जिले में 22 मार्च को सांय 6 बजे से 25 मार्च 2020 की रात्रि 12 बजे तक के लिए टोटल लॉक डाऊन आदेशित किया गया है। उक्‍त आदेश में संशोधन किया गया है। तदानुसार सम्‍पूर्ण जिले में स्थित किराना दुकानों को इस प्रतिबंध से मुक्‍त किया गया है। 
      सम्‍पूर्ण जिले में स्थित सांची दुग्‍ध पार्लर को भी इस प्रतिबंध से मुक्‍त करते हुए निर्देशित किया गया है, कि सभी सांची दुग्‍ध पार्लर अनिवार्य रूप से खुले रहेंगे तथा उपभोक्‍ताओं को पूर्ववत दुग्‍ध पैकेट वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। शेष फेरी लगाकर दूध बांटने वाले विक्रेता पूर्ववत प्रात: 8 बजे तक प्रतिबंध से मुक्‍त रहेंगे। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।