जनता कर्फ्यू का जनता नही कर रही पालन, पुलिस ने निकाला नया तरीका
बेवजह घरों से बाहर ना निकले


नीमच@गिरजाशंकर परिहार /मालवा आजतक 

 


नीमच :- नीमच में देश के प्रधानमंत्री  के आदेस अनुसार 14 अप्रेल तक जनता कर्फ्यू बड़ा दिया गया हैं पुलिस व जिला प्रशासन बार बार निवेदन कर रहा है की घर से बहार मत निकलो फिर भी लोग मान नही रहे है व बे वजह घर से निकल रहे हैं इस पर आज पुलिस सख्त हुवी ओर अब पुलिस ने नया तरीका निकाला हैं

कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर गाड़ी में से हवा निकालने की कार्रवाई लोगों से लगातार पुलिस प्रशासन में अपील कर रहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले लेकिन लोग जो है कि मानने को तैयार नहीं......

बतादे की हवा निकालने का  तरीका सही है  हवा भरने की दुकानें बंद है और गाड़ी कही छोड़ भी नही सकते धक्का दे कर घर तक गाड़ी ले जाने में पसीना आजावेगा ओर ट्यूब भी फट  जावेगी फिर सही कब हो कोई कह नही सकता