जन औषधि दिवस के अवसर सीधे प्रसारण का लिया लाभ


नीमच@मालवा आजतक 


शनिवार 7 मार्च को जन औषधि दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि केन्द्रों के संचालकों व लाभ लेने वाले लोगों से लाइव कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। इसके तहत स्थानीय शास्त्री नगर में त्रिवेदी एसोसिएट्स पर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त जी हरित, विधायकगण श्री दिलीपसिंह जी परिहार ,ओमप्रकाश जी सकलेचा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य श्री महेंद्र जी भटनागर , मंडल अध्यक्ष योगेश जी जैन ,अशोक जी जोशी , श्रीमती वंदना जी खंडेलवाल, मीना जी जायसवाल ,कमलेश जी मादलिया , श्रीमती कुसुम जी त्रिवेदी , धनसिंह जी कैथवास , मुकेश जी सिसोदिया ,  सचिन जी गोखरु , राकेश जी मालवीय , सतिश जी हांस , रमेश जी माली , भरत जी कुमावत , सुनील जी तवंर  सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने सीधे प्रसारण का लाभ लिया