समाज में शोक की लहर
मनासा@मालवा आजतक
नगर के पामेचा परिवार के वरिष्ठ वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के संरक्षक श्री प्रकाशचंद्र पामेचा का शुक्रवार को अल्पबीमारी के बाद अहमदाबाद में निधन हो गया हैं,आप स्थानकवासी जैन समाज के एक वरिष्ठ एवं धार्मिक श्रावक थे आप समाज हर गतिविधियों में सबसे आगे रहते थे आप का जाना स्थानकवासी जैन समाज के लिए एक अपूरणीय श्रति हैं,जिसकी भरपाई असंभव हैं,आप के निधन से जैन समाज में शोक की लहर छा गई,आपकी शवयात्रा में नगर के कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए मोक्षधाम पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष अनूप बम्ब,प्रकाश हिंगड़,शिखरचंद जैन,कैलाश आगार,प्रधुम्न मारू,मुन्नाभाई बैरागी,सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने आपको श्रद्धांजलि दी,ज्ञात रहें श्री प्रकाशचंद्र जी पामेचा,अरुण,त्रिलोक,हस्तीमल,विनोद,सुधीर पामेचा के बड़े भ्राता एवं मंडी व्यापारी दर्शन पामेचा के पूज्य पिताजी थे