जागरूकता और नागरिकों के सहयोग से ही जितेंगे इस महामारी से - सुधीर गुप्ता 

सांसद सुधीर गुप्ता ने सीएमएचओं के साथ किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा 



मंदसौर@मालवा आजतक


कोरोना वायरस को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने सीएमएचओ अधीर मिश्रा के साथ तैयारियों के संबंध में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने मरीजों की सुरक्षा को लेकर और हास्पीटल द्वारा बरती जा रही सर्तकर्ता को लेकर सीएमएचओं के साथ विस्तृत चर्चा की।



उन्होने सीएमएचओं को मास्क न सैनिटायजर सुगम तरीके से जिले भर के मेडिकल में आम जनता को उपलब्ध हो सके उसके दिशा निर्देश दिए। सांसद गुप्ता ने कहा कि इस माहामारी से बिना जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता। सांसद गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से डरें नहीं बल्कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार व डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन करें।\



उन्होने कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है की वह इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करेंगी। उन्होने कलेक्टर मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक हितेश चैधरी से भी मुलाकात कर जनता की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद गुप्ता ने कहा है कि कोई भी व्यापारी, सब्जी विक्रेता यदि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करे तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तुरंत कार्रवाई की जाए। कोरोना को लेकर क्षेत्र की सिमाओं और सतर्कता को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चैधरी से चर्चा की। वहीं बायपास स्थित चेकपाईंट पहुंचकर मंडी में राजस्थान से आने वाली बसों और यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग प्वाइंट एसडीओपी अभिषेक तिवारी चर्चा कर जायजा लिया व निर्देश दिये। 



जनता कफ्र्यू में सहयोग की अपील की 
सांसद गुप्ता ने कहा कि पूरा देश केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा है। प्रधानमंत्री का आह्वान जनता कफ्र्यू जनता के द्वारा जनता की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि आज रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कफ्र्यू का पालन करें