इनरव्हील संस्मरण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित


नीमच@मालवा आजतक


इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा पिछले दिनों संस्मरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | क्षेत्र कि महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया संस्था अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया एवं सचिव सरिता पाटीदार ने बताया कि इनरव्हील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्मला खंडेलवाल, द्वितीय स्थान नीता तुगनावत, एवं तृतीय स्थान रेखा अग्रवाल ने प्राप्त किया |


प्रोत्साहन पुरस्कार रजिया एहमद एवं संतोष गर्ग को दिया जायेगा | अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील सम्मान पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी को प्रदान किया जायेगा | कैंसर जैसी घातक बिमारी से लड़ कर जीतने वाली उषा व्यास, रजिया सुल्ताना एवं सूनी सड़क पर बदमाशों से मुकाबला कर अपनी चैन की रक्षा करने के लिए स्मिता पुरोहित को वीर महिलाओं के सम्मान से नवाजा जायेगा |उक्त आठों पुरस्कार रोटरी क्लब सभागार 7 मार्च सायं 7:30 बजे इनरव्हील क्लब की चेयरमैन श्रीमती दीपा कचोलिया के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रदान किये जायेंगे |प्रतियोगिता में ज्ञानोदय महाविद्यालय के प्राध्यापिका ऊष्मा देशपांडे, दीपा सिंह एवं शकुन्तला आचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई |