होलिका दहन की तैयारियां अंतिम चरणों में, सौंपी जिम्मेदारियां


आर्केष्ट्रा के आयोजन के साथ होगा होलिका दहन, दिया अंतिम रूप
नीमच@मालवा आजतक


सांस्कृतिक उत्सव समिति नीमच के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होलिका पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु एक बैठक गुरूवार की सायं दशहरा मैदान परिसर में रखी गई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप देकर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी ने एक मत से निर्णय लिया कि आर्केष्ट्रा पारिवारिक माहौल में हो। आर्केष्ट्रा में राजस्थानी और होली के पारंपरिक गीतों का समावेश रखा गया है। वहीं कामेडी के साथ ही नाईस नाईट आर्केष्ट्रा के कलाकार अपनी कला से आमजन को प्रभावित करेंगे। गुरूवार को आयोजित बैठक में समिति प्रमुख बृजेश मित्तल, ओम दीवान, गोविन्द गोयल, रमेश बोरीवाल, जगदीश पुनर, मनीष चान्दना आदि उपस्थित थे।