नीमच@मालवा आजतक
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जिले के ग्राम चुकनी खेड़ा में 1 मार्च से 5 मार्च तक के लिए निशुल्क योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योगाचार्य आनंद शर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक योग प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं दोपहर में विद्यालयों में योग प्राणायाम की कक्षा लगाई गई साथ ही प्रतिदिन सायंकालीन सत्र मे आरौग्य सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न असाध्य बीमारियों के उपचार एवं अपने आसपास उपलब्ध ओषधीय पौधो की जानकारी प्रदान करते हुए उनके प्रयोग की विधियां बताई जा रही है, इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के संवाद प्रभारी बालकृष्ण भारतीय द्वारा जन जागरण रैली के माध्यम से ग्राम वासियों से अनुरोध किया है कि यदि हमे हमेशा निरोग एवं खुशहाल जीवन जीना है तो! योग प्राणायाम को अपने जीवन का अंग बनाना होगा साथ ही स्वच्छता स्वस्थता नशामुक्ती एवं पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण के महत्व को समझना होगा! अत: पांच दिवसीय योग शिविर मे अधिक से अधिक ग्रामवासी इसका लाभ अवश्य उठायें! शिविर मे गांव के बुजुर्ग गौरीलाल, घीसालाल ,शंकर लाल, बद्री लाल एवं उदयराज, विवेक, मृत्युन्जय एवं बड़ी संख्या में युवा भाई बहनो ने शिविर का लाभ प्राप्त किया! जानकारी बालकृष्ण भारतीय द्वारा प्रदान की गई!