मध्य प्रदेश: सरकार पर संकट के बीच
भोपाल@मालवा आजतक
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल अब भी मंडरा रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ यह दिखाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सरकार में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की कोई टूट-फूट की आशंका नहीं है। शुक्रवार को भी उन्होंने कहा कि हमारे जो नेता हैं, वे बिकाऊ नहीं हैं।
सीएम कमलनाथ ने कहा, 'हमारे नेता सिद्धांतों और सेवा की राजनीति करते हैं। हमें अपनी राजनीति की ऐसी पहचान बनानी है कि हमें उस पर गर्व हो। ऐसी पहचान बनाएं कि हम छाती ठोंककर कह सकें कि हम मध्य प्रदेश से हैं।' उन्होंने कहा, 'यहां जो नेता हैं, वे बिकाऊ नहीं हैं।'
सरकार के जोड़-तोड़ की कोशिश ने बढ़ाई कमलनाथ की चिंता
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच पिछले दो दिनों से चल रही विधायकों को तोड़ने की कोशिश गुरुवार रात तक सियासी जंग में तब्दील हो गई। शाम को कांग्रेस के एक 'लापता' विधायक ने इस्तीफा दे दिया। इसके ठीक बाद बीजेपी के दो विधायक सीएम कमलनाथ के सरकारी आवास पहुंच गए। हालांकि बीजेपी के जिन संजय पाठक पर कमलनाथ से मुलाकात का आरोप लग रहा था, उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और वह बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले।