बोहरा कालोनी मार्ग 8 माह से हो रहा जर्जर

जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नही पड़ रही



मिटृी क्रांक्रीट मोहरम बिखरे पत्थरों के बीच वाहन चलाने की मजबूरी-
कई राहगीर घायल, एक युवक के हाथ की हड्डी फ्रेक्चर-
नीमच@मालवा आजतक 


स्कीम नं. 36 स्थित बोहरा कालोनी की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेड कार्यालय पहूंचकर निर्माणाधीन अधूरी सड़क को पूरा करने की मांग को लेकर जनसुनवाई में शिकायत की जिसमें उन्होंने सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की । जनसुनवाई में प्रेषित शिकायत में बताया कि करीब 8 माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी कलेक्टर कार्यालय चैराहा से स्कीम नं. 36 स्थित बोहरा कालोनी तक स्वीकृत है लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य आधा अधुरा छोड़ दिया है ।



उक्त मार्ग की दुदर्शा पर किसी जनप्रतिनिधि या न.पा. के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर भी नहीं पड़ रही है नगरपालिका के अधीन यह सड़क मार्ग अधुरा निर्माण कार्य होने के कारण पुरी तरह बिखर चुका है पुरे रास्ते में मोरहम, बालुरेत तथा छोटे बड़े पत्थर बिखरे पड़े है प्रदेश में सरकार तक पलट गई किन्तु इस रोड़ की दशा कोई जनप्रतिनिधि नहीं पलट पाया । क्षेत्र के प्रत्येक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी इस मार्ग उत्कृष्ट विद्यालय, स्पिं्रगवुड स्कूल, जिला क्लब, साईशंकर पब्लिक स्कूल स्वीमिंग पूल में आते जाते इसी सड़क से निकलते है फिर भी दुर्भाग्यवश इस मार्ग की स्थिति सुधारने का जिम्मा कोई भी जनप्रतिनिधि उठाने को तैयार नहीं है । शहर के हजारों विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक महिलाएं, बच्चों को स्कूल जाने के लिए इस रोड़ से गुजरना मजबूरी है । बिखरे पड़े बड़े पत्थरों, मिटृी एवं मोरहम के बिखरने के कारण दोपहिया वाहन चालक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है इसके बाद भी नपा व अन्य जिम्मेदार अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है । इस मार्ग स्कूल विद्यार्थियों की बस, टेम्पो, एम्बुलेंस यात्री बसे सहित अन्य सैकड़ों दोपहिया वाहन गुजरते है ऐसे में कभी भी रोड के खस्ताहाल होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है । समीपवर्ती ग्राम भोलियावास, एवं बरूखेड़ा क्षेत्र के अनेक गांवों के किसानों को कृषि उपज मंडी जाने के लिए भी इसी रोड से निकलना होता है अत्यधिक व्यस्तम रोड़ होने के बाद भी इतना समय बीतने के बाद भी कायाकल्प नहीं होना जागरूक जिम्मेदारों व अधिकारियों की घोर उदासीनता दर्शा रहा है ।



उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को इसी सड़क पर बोहरा कालोनी निवासी किराना व्यवसायी जुजर पिता मोईज वडलावाला की दुर्घटना होने से हाथ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था । ज्ञापन देते समय श्रीमती फातेमा मंदसौरवाला, खातुनबाई, अल्फीया जावदवाला, सकीना बूटवाला, तस्नीम हड्डीवाला, रबाब अमरावती, आईमन जमाली, तस्नीम गुडावाला, तस्नीम जमाली, फातेमा अम्बावाला, अल्फीया जमाली सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज की महिलाएं उपस्थित थी ।  



क्या कहते है जिम्मेदार ?
भुगतान नहीं हो रहा है इसलिए कार्य में देरी है दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क पर विधिवत बेरिकट्स लगाकर  मार्ग को बंद किया है बायपास मार्ग भी बनाया है मेल द्वारा नपा को भुगतान राशि आवंटित करने हेतु पत्र मेल 19 फरवरी को प्रेषित किया था । सड़क में गुणवक्ता का पुरा ध्यान रखा है । 68 लाख रूपये की लगभग सड़क निर्माण हो रही है ओर मात्र 9 लाख रूपयों का भुगतान ही हुआ है बिल प्रस्तुत कर दिया है भुगतान राशि की स्वीकृति जारी हो तो सड़क निर्माण का शेष कार्य भी 8 से 10 दिन में पुरा कर सड़क जनता के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी । अधिकारियों द्वारा कोष में फण्ड नहीं होने की बात कहकर भुगतान में देरी की जा रही है ।
       -सड़क ठेकेदार सतीश यादव 8770544176
ठेकेदार के पास निर्माण कार्य ज्यादा है वह निर्धारित समय पर कार्य पुरा नहीं कर रहा है कार्य में देरी हो रही है यदि 7 दिन में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो ठेकेदार का टेण्डर निरस्ती की विभागीय कार्यवाही की जायेगी । 
       -मुख्य नपा अधिकारी नीमच रियाजुद्धीन कुरेशी 9644799092
सड़क पर स्कूल के विद्यार्थियों के वाहन कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो गए कई बच्चें, महिलाएं घायल हो गई है नपा द्वारा सड़का का अधुरा निर्माण कार्य शीघ्र पुरा करना चाहिए ताकि राहगीरों को बिना कारण दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़े ।
       -क्षेत्रवासी बोहरा कालोनी
सड़क निर्माण पुरा नहीं होने की शिकायत मिली है मामले की विभागीय जाॅंच कर उचित विधिवत कार्यवाही की जायेगी । नपा के मुख्य अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है ।  
       -जनसुनवाई अधिकारी