भारत विकास परिषद परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह भूतेश्वर मंदिर पर


नीमच@मालवा आजतक


सेवा संस्कार मे अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परिषद परिवार के सदस्यों का होली मिलन समारोह  दिनांक 10 मार्च मंगलवार को धुलेंडी पर्व पर सुबह 09:30 बजे से भूतेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया गया जिसमे परिषद परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर  होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी व होली के पावन त्योहार पर समरसता व एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम मे अध्यक्ष दिनेश मुजावदीया, सुनील सिंहल ,मनोज माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, अशोक मंगल, शांतिलाल पोरवाल, सुशील गट्टानी, पुरुषोत्तम गुप्ता,आशीष मित्तल, संतोष खंडेलवाल, रूपेश जाधव, सुनील गर्ग,संदीप खाबिया, विनोद मेहरा,पीन्टू शर्मा, अनिल गोयल, अशोक गुप्ता,डां मनीष चमडिया, बाबूलाल बंजारीया, सतीश गोयल,कमल धनोतिया, पंकज दुबे,राजेश जायसवाल,रवि पोरवाल आदि सदस्य मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।