भारत के संसद भवन में प्रथमबार एक साथ 37 जैन संत सतिजी का हुआ मंगल पदार्पण

राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब के श्रीमुख से मांगलिक सुन धन्य बने लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरलाजी



हम मानते है, यह मात्र लोकसभा नहीं है, परंतु प्रजा मंदिर है।
​​​-राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब


नईदिल्ली @मालवा आजतक
राजसत्ता के प्रांगण में हुआ धर्मसत्ता का मंगलमय आगमन जब प्रथमबार एक साथ 37 जैन साधु-साध्वीजी, राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब आदि 37 संत सतीजियों के दिल्ली विचरण दौरान संसद भवन में लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरलाजी का आमंत्रण पा कर पधारे।  

अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कोन्फरन्स के उपाध्यक्ष एवं साउथ दिल्ली संघ के अध्यक्ष, समाजरत्न श्री सुभाषजी ओसवाल की बिनती को लक्ष मे रखकर जब परम गुरुदेव का लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी बिरला के निवासस्थान पर चर्चा विचारणा मुलाकात हुई थी तब माननीय श्री ओमप्रकाश बिरलाजी क़े लोकसभा मे पधारने के आमंत्रण का स्वीकार कर परम गुरुदेव एवं 37 संत सतिजी ससंद भवन पधारे

माननीय अध्यक्ष महोदय श्री ओम बिरलाजी ने परम गुरुदेव के आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से व्यक्ति के जीवन मे बदलाव और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज मे बदलाव लाने के प्रयासों के लिए प्रशंसा की थी। इस अवसर पर परम गुरुदेव ने आशीर्वचन के साथ कहाँ की यह मात्र लोकसभा नहीं किन्तु प्रजा मंदिर है। और प्रजा मंदिर के रक्षक बनकर सभी लोगों को सत्य के मार्ग पर ले जाने का श्रेष्ठ कर्तव्य आप निभाते हे। परम गुरुदेव के श्रीमुख से जैन धर्मके अमूल्य आत्मौधारकमांगलिक पाठ का श्रवण कर माननीय श्री ओम बिरलाजी धन्य हुए।
 
डिफेन्स मिनिस्टर श्री राजनाथ सिंह, केबिनेट मिनिस्टर श्री स्मृतिजी ईरानी, रेल्वे मिनिस्टर श्री पीयूषजी गोयल, लोकसभा के सिक्युरिटी डीरेक्टर श्री भुवनचन्द्रजी जोशी, बीकानेर के एमपी श्री अर्जुनजी मेघवाल, उपसभापति श्री सत्यनारायणजी जटिया, मुलुंड के एमपी श्री मनोजजी कोटक, बोरिवली के एमपी श्री गोपालजी शेट्टी, शिवसेना के श्री सुधीरजी सावंत, शिवसेना के श्री विनायकजी राऊत, अहमदाबाद के एमपी श्री किरीटजी सोलंकी, एवं लोकसभा टीवी ऑफिसर की परम गुरुदेव के आशीर्वाद एवं दर्शन हेतु मुलाकात हुई थी।
 
लोकसभा की इस मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय जैन कोन्फरन्स के श्री अतुलजी जैन, श्री दिलीपभाई धोलकिया, श्री भावीनभाई दोशी, श्री कमलेशभाई पारेख, श्री दिलेशभाई भायाणी, श्री खुशमनभाई दोशी एवं लोकसभा टीवी के श्री ईशाजी शाह विशेषरूप से उपस्थित रहे थे।