नीमच@मालवा आजतक
भादवामाता में जब यंहा के पूर्व सरपंच स्वर्गीय सत्यनारायण नागदा (टाइगर) के दुखद निधन के बाद उनकी स्मृति में सार्वजनिक यात्री प्रतिक्षालय बनाने की घोषणा की थी आज उसका लोकार्पण कर जन समर्पित किया है।उक्त बात आज ग्राम भादवामाता में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने यात्री प्रतीक्षालय के शुभारम्भ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता से अपने किये वादे को पूर्ण कर पूर्व सरपंच को श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज ग्राम भादवामाता में हमारी पूर्व भाजपा सरकार ने अनेक विकास कार्य किये, क्षेत्र को सीसी रोड की सौगात, मन्दिर का मास्टर प्लान,श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिजली की व्यवस्था, आगन्तुक यात्रियों के लिए स्नानागार जैसी कई मूलभूत सुविधाओं की सौगात दी । लेकिन वर्तमान सरकार में विगत 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी विकास के नाम पर एक रुपया भी नही दिया गया, जिससे क्षेत्र और प्रदेश में विकास की जो तीव्र गति थी वह सुस्त हो गई। वर्तमान सरकार अपने बोझ तले दब रही है और आमजनों को पूर्व की सरकार द्वारा किये विकास कार्य याद आ रहे है। आज किसान अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है। न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ, न ही नुकसान का आकलन हुआ। इस नकारा सरकार में हर वर्ग परेशान है। यंहा मण्डल अध्यक्ष द्वारा भी अपना सम्बोधब दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी सिसोदिया, सरपंच लालाराम जी चौहान, सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर, बिपिन बिहारी जी सुरावत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बापू सिंह चौहान, प्रकाश नागदा, जितेंद्र माली, डॉ शेखावत, राजेन्द्र सिंह चौहान, ओमसिंह लसूड़ि हाड़ा, राजीव गरासिया, परमानंद शर्मा, विजय नागदा, राजेश बैरागी, दीपक सेन, सुनील नागदा, श्याम नायक, सुरेश कुमावत, जितेंद्र धूलिया, भागीरथ चौहान, रमेश रेगर, भेरूलाल, सुरेंद्र सिंह, रवि पाटीदार, मोहन लाल मालवीय, हरि सिंह, जसवंत सिंह, विष्णु दधीचि , कमलेश चौधरी, सहित बड़ी संख्या में आमजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन परमानंद शर्मा व आभार मथुरालाल मालवीय ने किया।