बैंक पर RBI की कार्रवाई से PhonePe भी प्रभावित,

 नहीं हो रहे हैं ट्रांजैक्शन, कंपनी ने दी ये सफाई 


नईदिल्ली @मालवा आजतक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को यस बैंक (Yes Bank) पर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. इसका मतलब यह है कि यस बैंक के ग्राहक एक महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकेंगे. यस बैंक खाताधारकों के साथ फोनपे (PhonePe) के लिए भी यह बड़ा झटका है. दरअसल यस बैंक की कई सेवाओं पर 5 मार्च की रात से लगाए गए रोक के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यस बैंक पर लगी रोक के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे से लेन-देन रुक गया है. यस बैंक पर हुई कार्रवाई से PhonePe सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. गुरुवार से ही यूजर्स फोनपे ऐप से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल फोन पर यस बैंक का सबसे बड़ा पेमेंट पार्टनर है.



सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फोनपे को टैग करते हुए अपनी समस्याएं बताई. फोनपे द्वारा ट्विटर पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें अपने उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया गया था. कंपनी ने कहा कि यह अस्थायी रूप से सेवा से बाहर रहेगा क्योंकि YES बैंक ने सभी डिजिटल लेनदेन के लिए अपने PSP के रूप में कार्य किया है. एक उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए, PhonePe ने कहा कि हम लगभग "24 घंटे" में वापस आ जाएंगे.